Connect with us

उत्तराखण्ड

अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने जाने का दिया गया न्योता महिलाओं नें घर घर जाकर किया राम भजन

रिपोर्ट – विनोद पाल
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसके चलते पूरे भारत में राम भक्तों मैं खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इसी क्रम में टनकपुर शनि धाम मंदिर के बाबा बृज किशोर यादव व अन्य महिलाओं के द्वारा गली मोहल्ले में घर घर जाकर भजन कीर्तन किया गया इस दौरान लोगों को अयोध्या राम मंदिर से आये पूजीत अक्षत दिया गया व 26 और 27 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर जाने का निमंत्रण भी दिया गया

शनि धाम के बाबा ब्रज किशोर यादव ने बताया 15 दिनों तक हम सभी लोगों की ओर से गली मोहल्ले में जाकर भजन कीर्तन किया जाएगा व प्रसाद रूपी अक्षत के साथ लोगों को घर घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है और बताया दिनांक 26 और 27 जनवरी को पुरे उत्तराखंड से राम भक्तों को अयोध्या ले जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है व भोजन व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है और बताया हमारी और से किसी प्रकार का कोई चंदा नहीं लिया जा रहा है और अनुरोध किया की किसी को कोई चंदा ना दें यह सारी व्यवस्था निशुल्क हैं इस दौरान अनीता यादव,कोमल,बबीता,संगीता, मधु, कमलेश,गंगा देवी,शांति देवी, लीलावती, प्रेमा,आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और ठंडी हवाओं से तापमान हुई गिरावट, जानिए मौसम का हाल

More in उत्तराखण्ड

Trending News