Connect with us

उत्तराखण्ड

बनभूलपुरा पुलिस ने 115 नशीले इंजेक्शन के साथ की एक युवक की गिरफ्तारी

अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान वहद् इन्द्रानगर फाटक से आवला गेट से आगे इन्द्रानगर से पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 115 नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

उक्त के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तारी-मो. दानिश उर्फ पिंडारी उम्र- 28 वर्ष पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 14 उत्तर उजाला , बनभूलपुरा

बरामदगी- 50 अदद BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML, 65 AVIL (Pheniramine Meleate Injection IP )10 ML कुल 115 नशे के इंजैक्शन

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सांड से टकराए बाइक सवार युवक, एक की मौत दूसरा गंभीर

More in उत्तराखण्ड

Trending News