Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नाई ने की युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल, ये है मामला


उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी, जो क्षेत्र में नाई का काम करता है और विशेष समुदाय से है, ने युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की, जिससे उसका निजी जीवन संकट में पड़ गया।


यह मामला उस समय सामने आया जब युवती के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।


थानाध्यक्ष पैठाणी, सुनील रावत ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, हालांकि वह अभी तक फरार है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और युवती को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  होम स्टे, सैलून, पार्लर और इन कारोबारों को भी GST के दायरे में ला सकती है सरकार, चल रहा है मंथन

More in Uncategorized

Trending News