Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

चुनावों से पहले रहस्यमयी धमाकों का दौर, क्या ऐसे रहेंगे चर्चाओं में,भाजपा जिलाध्यक्ष के बाद अब इस नेता के घर हुआ धमाका, जांच में जुटी पुलिस

मोटाहल्दू। आसमान में बिजली गड़गड़ा रही थी, तभी यहां एक नेता के घर धमाका होने की चर्चा शुरू हो गई। बहरहाल जो भी है लेकिन इस बार धमाका जोर का था, बताया जा रहा है कि यहां बिजली के उपकरण फूंक गए हैं। रहस्यमयी तरीके से घरों में धमाके होने की खबरों ने पुलिस को असमंजस में डाल दिया है।

बता दे कि इससे पहले हल्द्वानी में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर में रहस्यमय तरीके से जोर का धमाका हुआ, धमाके की खबर लगते ही श्री बिष्ट के घर आने जाने वालों का तांता लगा रहा। धमाके के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुँच गया था, कई दिनों तक भाजपा के दिग्गज प्रदीप बिष्ट के घर मामले की जानकारी लेने आते रहे, लेकिन धमाका कैसे हुआ, किससे हुआ इसकी पुष्टि आज तक नहीं हो पाई है। आज दोपहर बाद यहां ग्राम सभा जयपुर खीमा में कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री डॉ बालम सिंह बिष्ट के घर की छत पर तेज धमाके के चलते घर के कुछ बिजली उपकरण फुंक गए, साथ ही घर की छत की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है।

विधानसभा के चुनावों की लगभग सुगबुगाहट होने लगी है, इस बार क्षेत्र में चुनाव से पहले हो रहे रहस्यमयी धमाके हैरान करने योग्य है। मोटाहल्दू में हुए एक नए धमाके ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। वैसे ये धमाका किस वजह से हुआ इसका रहस्य अभी भी अनसुलझा है वहीं मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है घटना को अपने उच्चाधिकारियों को भी बता दिया है। कांग्रेस नेता बालम सिंह के घर में गिरी अकाशीय बिजली ने सबको हैरान कर रखा है, क्योंकि मौसम साफ होने की वजह से बिजली न के बराबर गिरने की संभावना सामने आ रही है लेकिन जिस प्रकार से बिजली उनके घर पर गिरी है यह भी चर्चा का विषय है। चुनाव से पहले धमाकों से ही सही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का सुर्खियों में रहना चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर

More in उत्तराखण्ड

Trending News