Connect with us

Uncategorized

उन्नाव में बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध कंटेनर के पीछे घुसी, 18 की मौत, 19 घायल

, उन्नावः आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जनपद में प्राइवेट स्लीपर कोच बस पीछे से दूध टैंकर में घुस गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में मोतिहारी के 9, शिवहर के 6 और सिवान का एक यात्री शामिल बताया जा रहा है. शवों की शिनाख्त की जा रही है. हादसे में 19 लोग घायल हो गए. सूचना पर ग्रामीण और पुलिस कर्मी पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव का कार्य शुरू है.

घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लिया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पुलिस की ओर से घायलों की सूची जारी कई गई है. वहीं, उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी हादसे को लेकर एक्स पर दुख जताया है.

bihar-bus-collides-with-milk-container-in-unnao-18-death-up-news-in-hindi
उन्नाव में हादसे के बाद पलटा मिल्क कंटेनर.
bihar-bus-collides-with-milk-container-in-unnao-18-death-up-news-in-hindi
उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से हटवाया गया.

घायलों की सूची
1 दिलशाद पुत्र, मोदीपुरम, मेरठ

2.साहिल, डोल्डी मोदीनगर, मेरठ

3.कुमाभान, मनीकरीम पेनाटा, दिल्ली

4.शलीम, पिनारा कोठी पिपरा सिटी मोतिहारी बिहार

5.चांदनी, भजनपुरा, दिल्ली

  1. शबाना, भजनपुरा, दिल्ली
  2. नगमा, भजनपुरा, दिल्ली
  3. मोहमद सद्दाम, मोहल्ला गंज तरियानी जनपद शिवहर (बिहार)
  4. रजनीश कुमार, जहागीर पुर श्यामपुर मतहा जनपद शिवहर (बिहार)
  5. राजदिवसा प्रसाद, जंमुआ वगिनिया सीतामढ़ी
  6. लालबाबू दास, हिरौता हिरममा, जनपद शिवहर
  7. राम प्रवेश कुमार, हिरौता हिरम्मा, शिवहर
  8. भारत भूषण कुमार, हिरौता हिरम्मा, शिवहर
  9. शकील, बस्ती ख्वाजा मीरदर्द, कमला मार्केट, दिल्ली
  10. तौफीक, बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट, दिल्ली
  11. मुन्नी खातून, बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट, दिल्ली
  12. उरसेद, चांदनी चौक काजी हाउस, दिल्ली
  13. नीतू, शाहपुर भतहा, शिवहर
  14. संतोष,अम्बा सैक कैवी पिपरानी, शिवहर
यह भी पढ़ें -  दीपावली में उल्लू की तस्करी रोकने को अलर्ट जारी

ये हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
0515-2970766
0515-2970767
टोल फ्री नंबर 1077
9651432703
9454417447
8081211297
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार भोर करीब 4.30 बजे हुआ. लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी. बस की रफ्तार काफी तेज थी. इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं करीब 19 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं, कई आला अधिकारियों को हादसे की सूचना दे दी गई है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार तड़के हुआ है. पुलिस घायलों से भी पूछताछ कर रही है ताकि मृतकों की शिनाख्त की जा सके. घायलों को बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया के साथ पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पाकर उन्नाव डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

More in Uncategorized

Trending News