Connect with us

Uncategorized

शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन….. स्कूल में औचक छापा, प्रधानाचार्य निलंबित

मीनाक्षी

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। उधमसिंहनगर जिले के जसपुर क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरवरखेड़ा प्रथम में हुए औचक निरीक्षण में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसके बाद संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की गई है। डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किए गए निरीक्षण में कई गंभीर खामियां पाई गईं।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति और पंजिका में दर्ज उपस्थिति में बड़ा अंतर देखा गया। 183 पंजीकृत बच्चों में से केवल 56 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए, जबकि उपस्थिति पंजिका में 140 बच्चों का नाम दर्ज था।

इस दौरान प्रधानाध्यापक की उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर तो मिले, लेकिन वे विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। इससे यह साफ हुआ कि विद्यालय ने फर्जी उपस्थिति दर्ज कर एमडीएम (मिड-डे मील) में गड़बड़ी की और अनुदान राशि का दुरुपयोग किया। इन अनियमितताओं के चलते डीईओ ने प्रधानाध्यापक मो. याकूब को तत्काल निलंबित कर दिया और उन्हें उप शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया।इस मामले में शिक्षा विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें आरोप था कि जसपुर के स्कूलों में फर्जी नामांकन और छात्र उपस्थिति बढ़ाकर एमडीएम में धांधली की जा रही है। अब इस निरीक्षण के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय

More in Uncategorized

Trending News