Connect with us

Uncategorized

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Maqbool को मिले इतने रूपये, रनरअप रहे नेजी भी नहीं लौटे खाली हाथ


‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) की चमचमाती ट्रॉफी सना मकबूल(Sana maqbool) ने जीत ली है। फाइनल में उन्होंने रैपर नेजी को हाराया है। सना को शो में दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। जिसकी वजह से ना सिर्फ वो फाइनल में अपनी में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई बल्कि ट्रॉफी भी जीत गई।


ऐसे में सना अपने साथ चमचमाती ट्रॉफी के साथ भारी भरकम इनाम की राशी भी साथ ले गई है। इसके साथ ही रनरअप रहे नेजी को भी मोटी रकम मिली है। ऐसे में चलिए जानते है कि सना को ट्रॉफी के साथ और क्या-क्या मिला।

Bigg Boss OTT 3 की विनर बनी Sana Maqbool
रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 21 जून को ऑन ऐयर हुआ था। इस शो को जियो सिनेमा में स्ट्रीम किया गया था। जहां दर्शक एपिसोड के अलावा अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को Live Feed में भी देख सकते है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट को घर के अंदर भेजा गया था।

हर एक हफ्ते घर से एक तो कभी दो सदस्यों को बेघर किया गया।जिसके बाद केवल टॉप 5 ही फिनाले में जगह बना पाए। जिसमें सना मकबूल, नेजी, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन राव शामिल थे। टॉप 5 में से पहले कृतिका, साई और फिर रणवीर फिनाले की रेस से बाहर हुए। जिसके बाद अंत में केवल सना और नेजी ही बचे थे।

Sana Maqbool को मिले इतने रुपये

ऐसे में नेजी को मात देकर सना ने बिग बॉस सीजन 3 का खिताब अपने नाम कर दिया। सना को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई। प्राइज मनी के अलावा उन्हें घर में रहने के लिए हफ्ते के हिसाब से पैसे मिलते थे।

यह भी पढ़ें -  T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, नायकगोठ टीम नें सात विकेट से जीता मैच

Bigg Boss OTT 3
सना टोटल 6 हफ्ते घर के अंदर रहीं। ऐसे में उनकी एक हफ्ते की फीस करीब एक लाख 70 हजार रुपये थी। इस हिसाब से उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले।

रनरअप रहे नेजी भी नहीं लौटे खाली हाथ
बिग बॉस में रनर अप को वेसे तो कोई प्राइज मनी नहीं मिली है। लेकिन नेजी भी खाली हाथ नहीं लौटे। बता दें कि शो के अंत तक बने रहे नेजी की हर हफ्ते की फीस करीब 1.80 लाख थी। ऐसे में उनको भी करीब 10 लाख रुपये के करीब मिला है। शो के रनर अप नेजी भी मोटी रकम लेकर शो से बाहर गए है

More in Uncategorized

Trending News