Connect with us

Uncategorized

खाई में गिरी बाइक, सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत



पौड़ी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। जनपद पौड़ी के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत मल्ली में बाइक गहरी खाई में गिरने से बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ में कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र रामचंद्र मंमगाई, उम्र 49, निवासी- विकास मोहल्ला सतपुली के रूप में हुई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि बीती देर रात्रि 11:10 बजे थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि सतपुली कोटद्वार रोड में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (यूके 12ए 7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार तक पहुँच बनाई। बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा बॉडी बैग व रोप स्ट्रैचर की सहायता से शव को कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपर्द किया जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन करें भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत

More in Uncategorized

Trending News