Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-सावन के पहले सोमवार को शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी

आज सावन का पहला सोमवार है, सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के लिये उनके भक्त व्रत रखकर अपने आराध्य भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना करते हैं, सावन के सोमवार में व्रत रखने से भगवान शिव के साथ ही मां पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है

सावन में भगवान शिव की पूजा का अपना एक अलग ही महत्व है, हल्द्वानी के नीलियम कलोनी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में भी शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना की जा रही है। शिवभक्त सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे हैं, वही इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने भी आज सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए शिवलिंग में जलाभिषेक किया और सभी के सुख समृद्धि की मनोकामना की, उन्होंने कहा भगवान शिव की पूजा करने मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते है।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग ने 100 से अधिक शराब की दुकानों पर की छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

More in उत्तराखण्ड

Trending News