Connect with us

Uncategorized

लक्सर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

, लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया. पुलिस काफी देर घटनास्थल पर डटी रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव बस स्टैंड के पास बीती रात जमीनी को लेकर विवाद हो गया.विवाद इतना बड़ा की जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. जिसमें एक व्यक्ति दूसरे पक्ष की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया एक पक्ष द्वारा मकान का लेंटर डाला गया तो दूसरे पक्ष को यह कतई बर्दाश्त नहीं हुआ. दूसरा पक्ष रात में मकान को तोड़ने के लिए पहुंच गया, मकान तोड़ने को लेकर जहां जबरदस्त विवाद हुआ. घटना में अशोक पुत्र जीवन उम्र 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लक्सर में बाजार चौकी इंचार्ज अंशु अग्रवाल का कहना है कि मकान बनाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -  रेलवे लाइन किनारे सिग्नल पर लटकी मिली लाश, फैली सनसनी

More in Uncategorized

Trending News