Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : भीमताल में गधेरे में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नैनीताल जिले के भीमताल तल्ला तिरछाखेत में रविवार की शाम सातताल के वाई.एम.सी.ए. में ड्यूटी के लिए निकले सुरक्षा कर्मी महेश नाथ गोस्वामी पुत्र तुला नाथ गोस्वामी का शव सोमवार की सुबह सातताल गधेरे से बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने गधेरे में एक युवक के शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। वही स्थानीय लोग और पुलिसकर्मीयों द्वारा गधेरे में उतर कर शव को गधेरे से बाहर निकाला और शव को सीएचसी भीमताल पहुंचाया। जहां शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया। मृतक सातताल के वाईएमसीए में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात था जो अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून कॉलेज में छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा, अस्पताल में भर्ती

More in उत्तराखण्ड

Trending News