Connect with us

उत्तराखण्ड

धामी की अध्यक्षता में धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आज

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, सचिवालय में शाम 5 बजे से होगी कैबिनेट बैठक, कैबिनेट बैठक में लग सकती है नई आबकारी नीति पर मुहर, सरकार ने आबकारी में 4 हजार करोड़ का रखा है राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य, ग्रामीण विकास , कृषि और बागवानी से सम्बंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे बैठक में, वित्त, राजस्व, शिक्षा, परिवहन एवं आपदा से संबंधित बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड बनाने के लिए अब आएगा अध्यादेश, 20 को होगी मंत्रिमंडल की बैठक विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने सदन में विधेयक पेश किया था, लेकिन अचानक वापस ले लिया गया। इस बारे में सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि विधेयक सदन पटल पर पेश हो गया था।सत्र स्थगित हो जाने की वजह से इसे वापस लेना पड़ा।

यदि विधेयक वापस नहीं होता तो फिर इसके लिए अगले सत्र तक इंतजार करना होता।उत्तराखंड निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड बनाने के लिए प्रदेश सरकार अब अध्यादेश लाने जा रही है। सोमवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अध्यादेश के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है।

राज्य में निजी क्षेत्र की भागीदारी से अवस्थापना विकास की योजनाओं को जमीन उतारने के लिए सरकार यह बोर्ड बना रही है।इसके लिए हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने सदन में विधेयक पेश किया था, लेकिन अचानक वापस ले लिया गया। इस बारे में सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि विधेयक सदन पटल पर पेश हो गया था।सत्र स्थगित हो जाने की वजह से इसे वापस लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  रामपुरा में रेलवे लाइन किनारे झुग्गियों में लगी आग, 80 झुग्गियां जलकर राख

यदि विधेयक वापस नहीं होता तो फिर इसके लिए अगले सत्र तक इंतजार करना होता। अब सरकार अध्यादेश के जरिये बोर्ड बना सकती है।पीपीपी मोड पर काम करेगा बोर्ड अवस्थापना बोर्ड राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी से पीपीपी मोड पर काम करेगा। इससे अवस्थापना विकास की योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News