ज्योतिष
आज का पंचांग-
चैत्र कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि, बृहस्पतिवार,वज्र योग, चैत्र मास 26 गते ,राहुकाल दिन 1:30 से 3::00 तक।। आज का विशेष महत्व- द्वादशी तिथि ।।
भविष्यफल
मेष – दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।।
वृषभ– दिन प्रायः अच्छा रहेगा यात्रा संभव है स्वास्थ्य लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति रहेगी मांगलिक कार्य संभव है।
मिथुन-आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक सुख मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी रूके हुए काम बनेंगे।
कर्क-– कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी में संयम बरतने की आवश्यकता है।।
सिंह-– दिन अनुकूल है आर्थिक लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी आज प्रपोज कर दीजिए।
कन्या- भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक सुख मिलेगा ।
तुला- दिन शुभ एवं अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा विछुड़े लोग मिलेंगे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मांगलिक कार्य संभव।
वृश्चिक-सावधानी बरतें दिन अनुकूल नहीं है उलझनें पैदा होंगी शत्रु हावि रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं।।
धनु-विशेष लाभ रहेगा रूके काम बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आज आपको प्रेम प्रकट कर देना आपके लिए अनुकूल रहेगा ।।
मकर–सोचे हुए काम बनेंगे पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात संभव आर्थिक लेन-देन में लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा।
कुंभ- स्वर्णिम समय चल रहा है सभी महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा ।।
मीन-स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी में संयम बरतने की जरूरत है । गुप्त शत्रु से हानि हो सकती है धन हानि होगी स्वजनों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है।।
आज का विशेष उपाय- गाय को पीला लड्डू खिलावें केले के वृक्ष में जल चढ़ाएं ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का जप करें।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908