Connect with us

Uncategorized

लोहाघाठ में चप्पे-चप्पे पर लगेंगे CCTV कैमरा

मीनाक्षी

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लोहाघाट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एक हफ्ते के भीतर नगर पालिका को नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया था। विधायक के निर्देश पर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा तथा एसएचओ अशोक कुमार ने टीम के साथ नगर व उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।एसएचओ अशोक कुमार ने बताया निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 25 जगह को चिन्हित कर लिया गया है। वहीं पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा ने बताया नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।नगर वासियों के द्वारा नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही नगर की डिग्री कॉलेज सड़क में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। बता दें कि लोहाघाट नगर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरा रखरखाव के अभाव में खराब पड़े हैं। जिस कारण पुलिस को आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का लोहाघाट विधायक अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और एक हफ्ते के भीतर विधायक निधि से पालिका को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें -  पौड़ी गढ़वाल में हुआ बड़ा हादसा , बाइक और डंपर की जोरदार भिडंत

More in Uncategorized

Trending News