Connect with us

Uncategorized

Chardham Yatra : चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, 2025 तक ट्रेन से कर सकेंगे यात्रा



चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगले साल यानी 2025 तक यात्री चारधाम यात्रा ट्रेन से कर पाएंगे। रेलवे ने दावा किया है कि साल 2025 तक रेलवे की चारधाम परियोजना के तहत उत्तराखंड आने वाले यात्री मात्र पांच दिनों में ही चारधाम यात्रा को पूरा कर लेंगे।


चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम के लिए पंजीकरण कराया है। इसी बीच चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगले साल यानी 2025 में श्रद्धालु ट्रेन से चारधाम यात्रा कर सकेंगे। रेलवे चारधाम परियोजना को अगले साल तक पूरा करने का दावा कर रही है।

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल लाइन बिछाने का काम पूरा
आपको बता दें कि रेलवे की चारधाम परियोजना के तहत गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ को रेलवे से जोड़ने का प्लान है। इस परियोजना के तहत तेजी से कानम किया जा रहा है। बीते दिनों रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा इस पिरयोजना का निरीक्षण किया था।

इस परियोजना के तहत 327 किमी का रेलवे ट्रैक तैयार किया जाना है। ये परियोजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी। रेलवे इस परियोजना को साल 2025 तक पूरा करने का दावा कर रही है। बता दें कि मुरादाबाद रेल मंडल से काफी पहले ही इसकी शुरूआत हो चुकी है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच के बीच रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। 125 किमी तक रेल लाइन बिछाने काम लगभग पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में आज निकलेगा मोहर्रम के जुलूस, घर से निकलने से पहले देख लें डायवर्जन प्लान

चार से पांच दिन में पूरी हो जाएगी यात्रा
रेलवे की चारधाम परियोजना को लेकर रेल प्रशासन का कहना है कि रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच की दूरी केवल डेढ़ से दो घंटे में ही पूरी हो जाएगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रैक को इस तरीके से बनाया जा रहा है कि ट्रेन इस पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सके।

बता दें कि अभी ऋषिकेश से कर्णप्रयाग पहुंचने में दस घंटे का समय लगता है। लेकिन रेल परियोजना के पूरा हो जाने के बाद सिर्फ दो से तीन घंटे में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग पहुंचा जाएगा। अभी चारधाम यात्रा को पूरा करने में लोगों को 15 दिन तक का समय लग जाता है। लेकिन रेल परियौजना के पूरा हो जाने के बाद चारधाम यात्रा चार से पांच दिन में पूरी हो जाएगी।

More in Uncategorized

Trending News