Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए पुस्तिका और कैलेंडर का विमोचन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है। चारधाम यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू होगी, जब अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाएगी, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।चारधाम यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में 5 फरवरी को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में पुलिस, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, एनएच, ऊर्जा, खाद्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।चारधाम यात्रा को अधिक सुव्यवस्थित और प्रचारित करने के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति ने सात भाषाओं में एक विशेष पुस्तिका और कैलेंडर तैयार किया है, जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। इस पुस्तिका में चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं, जिससे देशभर के श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कैलेंडर और पुस्तिका न केवल चारधाम यात्रा को बढ़ावा देंगे, बल्कि शीतकालीन यात्रा को भी प्रोत्साहित करेंगे।इस बीच, शीतकालीन चारधाम यात्रा भी श्रद्धालुओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। अब तक 31 हजार से अधिक श्रद्धालु विभिन्न शीतकालीन धामों के दर्शन कर चुके हैं। यह दर्शाता है कि श्रद्धालु अब सालभर उत्तराखंड के पवित्र धामों की यात्रा के लिए उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार जेल ब्रेक: मुठभेड़ के बाद फरार कैदी पंकज गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग

More in उत्तराखण्ड

Trending News