Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड यात्रा पर निकले बुजुर्ग श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से मौत, नहीं पहुंच सके एम्स

चारधाम यात्रा में इस बार भी मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते बाईस दिन के भीतर अब तक इकतालीस श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ में हुई हैं। हाल ही में कर्नाटक से उत्तराखंड पहुंचे एक श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी।

कर्नाटक बेंगलुरु से आए उनसठ साल के सीपी रमेश अपने दोस्तों के साथ सोलह मई को चारधाम यात्रा पर निकले थे। पहले उन्होंने यमुनोत्री के दर्शन किए फिर बीस मई को गंगोत्री पहुंचे। गंगोत्री में उन्होंने सीने में तकलीफ की बात कही जिसके बाद उन्हें उत्तरकाशी अस्पताल ले जाया गया। यहां कुछ समय तक इलाज चला लेकिन इक्कीस मई की सुबह फिर से तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जैसे ही एंबुलेंस कंडीसौड़ के पास पहुंची तो उनके सीने में तेज दर्द उठा। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें छाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

छाम थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने जानकारी दी कि पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को उनके बेटे और दोस्तों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को बौराड़ी जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि रमेश के बेटे को तबीयत बिगड़ने की सूचना बीस मई की सुबह ही दे दी गई थी। वह इक्कीस मई की शाम तक देहरादून पहुंच गया और वहां से सीधे अस्पताल आया।

चारधाम यात्रा में लगातार हो रही मौतों ने एक बार फिर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रा पर निकलने से पहले स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया भले ही अनिवार्य कर दी गई हो लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News