Connect with us

Uncategorized

बदमाशों और पुलिस की हुई मुड़भेड़, 2 गिरफ्तार,एक फरार

मीनाक्षी

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों बदमाशों को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग अभियान जारी है। घटना का आरंभ कल देर शाम हुआ, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक दवा कंपनी में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे कंपनी का गार्ड और सुपरवाइजर सहित पांच लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह 7:30 बजे हर्बल चौक पर सिडकुल पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध नज़र आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे चिन्मय कॉलेज की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, और कच्चे रास्ते पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और तीसरा आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के बाद हरिद्वार के एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “जो भी पुलिस को चुनौती देगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”

बता दें कि गुरुवार देर शाम शिवालिक नगर क्षेत्र में राहुल, धनुष, मोहित, विकास और अंबरीश नामक व्यक्तियों के बीच शराब पीते वक्त विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही हिंसक रूप में बदल गया। आयुष तोमर और कुलदीप बिश्नोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल और उसके साथियों का पीछा किया और एक दवा कंपनी के गेट पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी वे अंदर घुसकर फायरिंग करते रहे, जिससे कंपनी के गार्ड और सुपरवाइजर सहित पांच लोग घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह, निवासी शनिदेव मंदिर के पास, रोशनाबाद, सिडकुल, उम्र 24 वर्ष व आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर, निवासी ग्राम सिरसाली, थाना बिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में निवासी रामधाम कॉलोनी, थाना सिडकुल), उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। बताय जा रहा है कि, आरोपी आयुष तोमर पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गिरोहबंद समाज विरोधी गतिविधियों से संबंधित मामले शामिल हैं। फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश में हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News