Uncategorized
गुप्तकाशी बाजार से सीएम धामी ने की खरीददारी,कही ये बात
मीनाक्षी
केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम धामी खुद मैदान में उतरे हुए हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम धामी गुप्तकाशी बाजार पहुंचे जहां से उन्होंने खरीददारी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक दुकान से चाय भी पी।केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीएम धामी ने गुप्तकाशी बाजार से खरीददारी की। इसके साथ ही एक दुकान पर रूककर उन्होंने चाय की चुस्कियां भी ली और स्थानीय लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। सीएम को अपने बीच पाकर व्यापारी बहुत खुश हुए।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहाड़ के बाज़ार हमारे गांव और कस्बों की आर्थिकी के आधार हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार में जनता और सभी व्यापारियों से केदारनाथ क्षेत्र के स्वर्णिम भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की