Connect with us

Uncategorized

रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी का जोरदार स्वागत, नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण कर किया योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के पुलिस लाइन पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद सीएम पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए और पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। इसके बाद सीएम धामी गांधी मैदान में पहुंचे। इस दौरान पुष्प वर्षा कर महिलाओं ने सीएम का स्वागत किया।

सीएम धामी ने नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण, किफायती आवास आवंटन और लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री 12:45 बजे कार से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंच प्रस्थान करेंगे।

विधानसभा वार इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
विधानसभा शिलान्यास कार्य की संख्या धनराशि लोकार्पण वाले कार्य की संख्या धनराशि कुल धनराशि

1- जसपुर 19 811.92 12 599.12 1411.04

2- काशीपुर 04 5563.60 09 848.65 6412.25

3- बाजपुर 02 170.3 17 1857.3 2027.59

4- गदरपुर 06 1068.84 13 1463.19 2532.03

5- रुद्रपुर 09 17656.57 14 2640.35 20256.92

6- किच्छा 14 760.91 11 2643.61 3404.5

7- सितारगंज 10 4385.90 12 2480.78 6866.68

8- नानकमत्ता 26 2021.25 10 3537.24 5558.49

9- खटीमा 16 3319.38 15 2650.79 5970.17

शिलान्यास वाले कार्यों की संख्या – 106
शिलान्यास वाले कार्यों की कुल धनराशि – 35758.69
लोकार्पण वाले कार्यों की संख्या – 113
लोकार्पण वाले कार्यों की कुल धनराशि – 18721.00
कुल कार्यों की संख्या – 219
कुल कार्यों की धनराशि – 54479.69

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने जीईपी सूचकांक का शुभारंभ किया, कहा उत्तराखंड दुनिया का पहला राज्य है

More in Uncategorized

Trending News