Connect with us

Uncategorized

सीएम ने किया ISBT समेत अन्य इलाकों का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देर शाम आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे।


सीएम धामी ने मंगलवार देर रात आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आईएसबीटी और आसपास के इलाकों में सड़क पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए। इसके साथ ही सीएम धामी ने आईएसबीटी में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर साफ़-सफ़ाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की जाए अलाव की व्यवस्था
सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके दृष्टिगत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में संचालित रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

सीएम ने लोगों से की अपील
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में बेसहारा लोगों के सर्दी से बचाव के लिए सभी को उपाय करने चाहिए। सीएम धामी ने जनसेवा के इस कार्य में सभी प्रदेशवासियों से अपना सहयोग देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व सभासद का शव, जांच में जुटी पुलिस

More in Uncategorized

Trending News