Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री ने किया अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल का शिलान्यास

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर पहुचे। जहां मुख्यमंत्री ने टनकपुर में बना रहे नए रोडवेज बस टर्मिनल आईएसबीटी, डिपो वर्कशॉप, रीजनल वर्कशॉप एवं टायर वर्कशॉप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा एवं पेयजल एवं परिवहन विभाग के सचिव अरविंद सिंह हयांकी, परिवहन निगम

के प्रबंध निदेशक आनंद श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात होगी टनकपुर में कुल 5590.70 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस बस टर्मिनल एवं अन्य परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ सीमावर्ती पर्वतीय नगरों एवं जिलों के लिए संचालित की जा रही रोडवेज बस सेवा में भी काफी सुधार आएगा। स्थानीय लोगों द्वारा टनकपुर में आधुनिक बस अड्डा बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठती रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय जनता से आईएसबीटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लेस नया बस अड्डा बनाए जाने का वादा किया था। जिसको पूरा करने के प्रथम चरण के रूप में आज मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर में नए बनाई जा रहे आएसबीटी बस अड्डे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अपार जन समूह के साथ प्रधानमंत्री मोदी के सुप्रसिद्ध रेडियो प्रसारण कार्यक्रम मन की बात को सुना। वही इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनकपुर में लगभग 56 करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल से टनकपुर क्षेत्र में हर वर्ष आने वाले माता पूर्णागिरि के लगभग 50 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों एवं अन्य यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस बस टर्मिनल का कार्य 18 माह में आगामी सन 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। आगे चलकर यहां पर शॉपिंग मॉल एवं अन्य व्यापारिक कंपलेक्स का निर्माण भी किया जाएगा। जिससे कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों का अनुसरण करते हुए हम टनकपुर नगर को भी स्वच्छ एवं आदर्श नगर बनाने के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री टनकपुर स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें -  ई-वेस्ट एकत्रित करने वाले सरकारी विभागों पर होगा एक्शन, CS ने दिए निर्देश

More in Uncategorized

Trending News