Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव के मद्देनजर विशाल चुनावी जनसभा को किया संबोधित

टनकपुर/बनबसा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बनबसा आगमन पर बनबसा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी बनबसा तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से आए।इसके बाद बनबसा हेलीपैड से टनकपुर तक कार के माध्यम से सीएम धामी का टनकपुर में आगमन हुआ। विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने टनकपुर पहुंचे सीएम धामी का शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।अपने निर्धारित समयानुसार मुख्यमंत्री बनबसा स्टेडियम पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद बनबसा से टनकपुर तक रोड शो में जनता का अभिवादन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी ग्राउंड टनकपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रोड शो के दौरान सीएम धामी ने टनकपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानंद जोशी की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर अग्रसर है एवं राज्य एवं राज्य की आवाम के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के निर्देशों के तहत सरकार जनकल्याण की भावना के अनुरूप प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी फैसले भी जनहित में लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दिशा में उनकी सरकार ने वृद्धावस्था,विकलांग एवं विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए महीना करने का शासनादेश जारी किया है। आगे सीएम धामी ने कहा कि बुजुर्ग दंपति दोनो को पेंशन स्वीकृत की गई है।

विगत कुछ दिन पूर्व ही पर्यावरण मित्रों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपए किए जाने का कार्य उनकी सरकार ने किया है। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के राज्य के प्रति लगाव के चलते राज्य में गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उन्होंने उधम सिंह नगर में एआईआईएमएस का निर्माण किए जाने की भी बात कही है।
भाजपा सरकार सबका साथ एवं सबका विकास के तहत कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

यह भी पढ़ें -  बजून के ग्रामीणों की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर ने मारा छापा,बड़े पैमाने पर पेड़ काटकर बन रहा था रिसोर्ट

उन्होंने कहा कि इस दिशा में उन्होंने राज्य में समान नागरिक कानून लागू करने की प्रक्रिया को अंतिम चरण दे दिया है,और इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति का गठन भी कर दिया है। प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना को 6 माह के लिए विस्तारित किया गया है। बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है।उनकी सरकार केवल जुमलों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि जिस कार्य की घोषणा की जाएगी उसका जीओ जारी कर उसको पूरा भी किया जाएगा।

चुनावी जनसभा कार्यक्रम में उपस्थित सांसद अजय टम्टा ने भी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से पूरे देश भर में सड़कों का जाल बिछाया गया है तथा इसके तहत उत्तराखंड राज्य में भी सड़कों की समस्या लगभग समाप्त होने को दिशा में है। उन्होंने कहा कि 12000 करोड़ रूपए की लागत से टनकपुर से कैलाश मानसरोवर तक ऑल वेदर रोड का निर्माण कर क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा उपहार प्रदान किया गया है। निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि वें मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उनके एवं चंपावत की जनता के आग्रह पर चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की उनकी मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विजयी बनकर इस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री श्री धामी इस क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे। तथा आने वाले समय मे यह क्षेत्र विकास की एक नई मिसाल बनेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री धोनी ने निम्न घोषणाएं की। मुख्यमंत्री धामी की घोषणाओं में जनपद चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मत से की जाएगी। चंपावत विधनसभा के अंतर्गत टनकपुर में शारदा नदी के दाये व बाये पार्श्व पर स्थित ग्राम कठौल एवं किचैल की बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य किया जाएगा। आपदा न्यूनीकरण उपायों के अन्तर्गत ग्राम उचौलीगौठ से गैडाखाली नंबर-01 तक शारदा नदी की मुख्य धारा में चेनेलाइजेशन का कार्य किए जाने की घोषणा की। नाबार्ड मद के अन्तर्गत तहसील टनकपुर में हुड्डी नदी के बाएँ ओर पर स्थित ग्राम बमनपुरी एवं ग्राम चंदनी की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो स्मैक सरगना तस्कर गिरफ्तार,18 लाख है अंतराष्ट्रीय कीमत

टनकपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दाये पार्श्व पर स्थित ग्राम गैडाखाली की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाए जाने की घोषणा की। सूखीढांग से डांडा मिनार मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण एवं डामरीकण जल्द ही किया जाएगा। दुयूरी चल्थी मोटर ‌मार्ग को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। जिला अस्पताल चंपावत के लोअर ग्राउंड फ्लोर में पार्किग निर्माण प्रथम एवं द्वितीय तल में डायग्नोस्टिक्स विंग एवं ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जाएगा। चंपावत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में जिम कार्बेट ट्रेल का निर्माण करवाया जायेगा । जनपद चंपावत के टी.आर.सी.एस. का भव्य निर्माण एवं इससे संबंधित सभी शासनादेश जारी किए जाने की घोषणा की है। नगर पंचायत बनबसा में वार्ड नम्बर-04 के निकट खाली पड़ी भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बाबा गोरखनाथ धाम आगमन के दौरान की गई अन्य घोषणाओं की भी पुनरावृति की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा,रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी,एसपी देवेन्द्र पींचा,मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा,एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया,चंपावत एसडीएम अनिल कुमार चन्याल,सीओ अविनाश वर्मा,सीओ अभिनव चौधरी, तहसीलदार ज्योति धपवाल एवं पिंकी आर्य,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक,नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल,वेदांताचार्य संघागिरी महराज,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ललित मोहन,कैलाश अधिकारी,मुकुल ढेक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओ का भारी जन समूह उपस्थित रहा।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News