Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंची धाम पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव, बोले यह यह अपने आप में अदभुत है

बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को अपनी नई फिल्म की कामयाबी का आशीर्वाद लेने के लिए विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे। फिल्म भूल भुलैया-3 में राजपाल यादव छोटा पंडित की भूमिका निभा रहे हैं।बता दें कि राजपाल यादव की नई फिल्म भूल भुलैया-3 शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अनीश बज्मी है। राजपाल यादव ने कहा कि कैंची धाम के विषय में पूर्व में केवल उन्होंने सुना ही था और बाबा की महिमा के बारे में भी यहां आने के बाद ही उन्हें यह महसूस हुआ है कि यह स्थान अपने आप में बहुत अद्भुत है। कैंची के ग्राम प्रधान पंकज निकलतिया ने उन्हें कैंची और आसपास के क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी। बता दे कि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने परिवार के साथ कैंची धाम पहुंचे। वहीं राजपाल यादव ने बाबा का आशीर्वाद लेकर अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी और फोटो खीचीं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : तेज रफ्तार कार गिरी नहर में , चालक घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News