कुमाऊँ
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुतला फूंका
रानीखेत । नगर, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने लगातार बढ़ती आ रही महंगाई, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम के विरोध मे भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका।
यहां गांधी चौक में एकत्रित हुए सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष महेश आर्या ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। गैस के दाम बेतहाशा बढ़ा दिये गए हैं। आम गरीब को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।
पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, वसीम कुरैशी, एन०एस०यू०आई० अध्यक्ष कमल कुमार, हिमांशु नैनवाल, मोहम्मद शहनवाज़, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह रावत, गोविन्द राम, दयाल राम, मोहम्मद सिराज, प्रमोद पाल, महिपाल सिंह, कुलदीप कुमार, सोनू सिदीकी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
बलवन्त सिंह रावत





























