Uncategorized
एडवोकेट अम्बादत्त गड़कोटी का हुआ निधन अधिवक्ताओं में शोक की लहर
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – शासकीय अधिवक्ता अम्बादत्त गड़कोटी के आकस्मिक निधन पर पूर्णागिरि बार एसोसिएशन टनकपुर की और से आपात बैठक आहूत की गई इस दौरान बार एसोसिएशन में सक्रिय रहे शासकीय अधिवक्ता अम्बादत गड़कोटी के आकस्मिक निधन पर सभी अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दो मीनट का मोन रखा व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान पूर्णागिरि बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शुक्ला, बृजेश, K K खर्कवाल, दीप जोशी, सुरेश चंद, ID नरियाल, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे


