Connect with us

Uncategorized

शराब माफियाओं पर शिकंजा, कच्ची शराब की भट्टी और 300 लीटर लहन की नष्ट

मीनाक्षी

पिथौरागढ़ पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी और 300 लीटर लहन नष्ट किया. इसके साथ ही अन्य जगह से पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में पुलिस शराब माफियाओं और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. त्योहारी सीजन के पास आते ही पुलिस ने माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई तेज कर दी है. एसओ थल अम्बी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धुरा नागिला गांव में कच्ची शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया है. पुलिस ने लगभग 300 मीटर लहन को नष्ट किया है.इसके अलावा पिथौरागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ तिराहे के पास से एक आरोपी को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी लोहाथल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है

यह भी पढ़ें -  सरकारी कार्यालयों पर डीएम की छापेमारी से हड़कंप, 31 कर्मचारियों को नोटिस

More in Uncategorized

Trending News