Connect with us

Uncategorized

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले गए

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में जी एन जी क्रिकेट एरीना हल्द्वानी में चल रही अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में रानीखेत क्रिकटर्स ने सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब को 59 रनों से हराया

सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और 23.3 ओवरों में 129 रन पर रानीखेत क्रिकेटर्स को आलऑउट कर दिया।
तुषार ने 27 और शुभम बच्चस ने 27 रनों की पारी खेली।
तंज़ील आलम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ओवर में 6 विकेट लिये साथ ही दक्ष मनराल ने 3 विकेट लिए रन बनाये।
168 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब की पूरी टीम 24 ओवरों में 70 रन बनाकर आलऑउट हो गई।
सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब के लिए विवेक ने 21 रन और मोहित ने 14 रन की पारी खेली।
रानीखेत क्रिकेटर्स के दीपेश ने 3 विकेट एवं दर्शन राणा और मयंक बिष्ट ने 2-12 विकेट लिए।

आज का दूसरे मैच मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी ने अल्मोड़ा क्रिकेट अकैडमी को हराया।
मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 37.2 ओवरो में 330 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई। नैतिक पांडेय की आक्रामक 83 रनो के साथ राजीव ने 48, मंजुल ने 41 एवं अमन बिष्ट ने 40 रन अपनी टीम के लिए बनाये।
अल्मोड़ा क्रिकेट अकैडमी के निखिल वैद्य और शंकर ने 3-3 विकेट एवं मलय ने 2 विकेट लिए।

दूसरे मैच में वरिष्ठ खिलाड़ी एवं संरक्षक प्रभात मेहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करा।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट उप सचिव धीरज वर्मा, संरक्षक संजय मेहरा, दीप उपाध्याय, भाष्कर बिष्ट, विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कल टूर्नामेंट का फाइनल मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी एवं रानीखेत क्रिकटर्स के बीच खेला जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शौचालय जाने का बहाना बनाकर युवक ने चौकी में निगला जहर, इलाज के दौरान मौत

More in Uncategorized

Trending News