Connect with us

उत्तराखण्ड

माँ पूर्णागिरि धाम में मुख्य सीढ़ियों पर आया मलवा, मलवा हटाए जाने तक मंदिर किया गया बंद

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – भारी बारिश के चलते माँ पूर्णागिरि मुख्य मंदिर से 150 मीटर पहले सीढ़ियों पर आया मलवा,धाम में पहुंचे श्रद्धांलुओं को काली मंदिर से ही हाथ जोड़कर लौटना पड़ा वापस मंदिर समिति उपाध्यक्ष नीरज पाण्डेय नें आज 5 जून शुक्रवार की सुबह 7 बजे करीब माँ पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर से लगभग 150 मीटर पहले भारी मलवा आ गया जिसकी सूचना मंदिर समिति की और से सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग टनकपुर को दी गई हैं लगातार बारिश होने के कारण अभी मलवा हटाए जाने का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जैसे ही बारिश रुकेगी तो जल्द ही मुख्य रास्ते से मलवा हटा दिया जाएगा जिसके बाद श्रद्धालु के लिए माँ पूर्णागिरि धाम खोल दिया जाएगा फिलहाल श्रद्धांलुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धांलुओं को काली मंदिर से वापस लोटाया गया है

यह भी पढ़ें -  युवती के पेट में हुआ दर्द, उपचार के लिए पहुंची अस्पताल डॉक्टर ने खोला राज तो आंखें फटी रह गई

More in उत्तराखण्ड

Trending News