उत्तराखण्ड
खनन वाहन स्वामियों और क्रेशर स्वामियों के बीच समझौता होने के बाद भी नहीं थम रहा विवाद, खनन वाहन स्वामियों ने शारदा खनन स्टोन क्रेशर पर लगाया आरोप दिया ज्ञापन
टनकपुर (चम्पावत )माँ शारदा खनन ट्रक यूनियन ने शारदा स्टोन क्रेशर पर शोषण और मनमानी किए जाने का आरोप लगाया ,इस दौरान अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर समस्या का समाधान किए जाने हेतु गुहार लगाई
ज्ञापन में बताया गया की पूर्व में क्रेशर स्वामियों द्वारा वाहन स्वामियों का शोषण किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के खनन वाहन स्वामियों ने क्रेशर स्वामियों के ख़िलाफ प्रदर्शन कर लगभग पांच दिन धरना दिया था जिसके बाद क्रेशर स्वामियों और टनकपुर वाहन स्वामियों के बीच समझौता हुआ था की क्रेशर स्वामियों द्वारा खनन वाहन स्वामियों को 4500 रूपये ख़र्चा दिया जायेगा लेकिन शारदा स्टोन क्रेशर द्वारा इस समझौते को नकारते हुए खनन वाहन स्वामियों को सिर्फ 3000 रूपये ख़र्चा ही दिया जा रहा है जिसके चलते शारदा स्टोन क्रेशर द्वारा खनन वाहन स्वामियों का फिर से शोषण किया जा रहा है।
वहीं समझौते के अनुसार सीम-चूका कि खनन सामग्री टनकपुर क्रेशर में 15-15 वाहनों के गिराने की बात हुई थी जिससे कि शारदा खनन परिवार परेशान ना हो। लेकिन क्रेशर स्वामीयों द्वारा अपने क्रेशर पर सीम चूका से आ रहे 100 से अधिक वाहनों की खनन सामग्री रोज गिराई जा रही है जिससे टनकपुर क्रेशर जल्द ही भर जायेंगें और खनन बन्द होने से पूर्व ही हजारों परिवार रोड पर आ जायेंगे। शारदा खनन परिवार चाहता है कि टनकपुर में शान्ति व्यवस्था बनी रहे लेकिन टनकपुर क्रेशर स्वामियों द्वारा शोषण कर अशान्ति फैलाने का कार्य किया जा रहा है।
खनन वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए तत्काल प्रभाव के साथ इस समस्या का समाधान करने की मांग की है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अगर मांग पूरी नहीं होती है तो सभी शारदा खनन परिवार से जुड़े परिवार रोड पर आने को बाध्य हो जायेंगे।इस दौरान ट्रक यूनियन अध्यक्ष अमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, मुशर्रफ, रोशन आदि खनन वाहन स्वामी मौजूद रहे














