Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेश में शिक्षा का डिजिटल कायाकल्प, 1124 विद्यालयों में स्थापित होंगी स्मार्ट कक्षाएं

प्रदेश में शैक्षिक प्रणाली को आधुनिक बनाने और छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जाएंगी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से अब तक प्रदेश के 709 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, 840 विद्यालयों में हाइब्रिड मोड के तहत वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे छात्रों को पारंपरिक कक्षाओं के साथ-साथ डिजिटल साधनों के माध्यम से भी सीखने का अवसर मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक सीखने की दक्षता को बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका है, जिससे छात्र अधिक व्यावहारिक और रुचिकर ढंग से विषयों को समझ सकेंगे।

प्रदेश में पीएमश्री योजना के तहत भी शिक्षा के स्तर को उन्नत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के पहले चरण में 28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल और 102 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया था। वहीं, दूसरे चरण में 6 प्राथमिक और 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों को शामिल किया गया है। इन 84 पीएमश्री विद्यालयों के लिए सरकार द्वारा 68 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से प्रदेश में शैक्षिक व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट कक्षाओं और डिजिटल तकनीकों के समावेश से न केवल छात्रों की पढ़ाई आसान होगी, बल्कि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News