Connect with us

Uncategorized

कोतवाल और भाजपा नेता में विवाद, हंगामा

मीनाक्षी

उत्तराखंड में कोतवाल और भाजपा नेता के बीच विवाद होना सामने आया है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में कोतवाल और रानीपुर विधायक के करीबी भाजपा नेता वरुण वशिष्ठ के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद भाजपाइयों ने कोतवाली घेर ली और धरने पर बैठ गए। विधायक आदेश चौहान भी कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा किया गया।वरुण वशिष्ठ ने रविवार की देर शाम कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर कोतवाल के कमरे में पहुंचकर किसी काम के सिलसिले में बात की। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बाहर जाने के लिए कह दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।इस मामले में एसपी क्राइम पंकज गैरोला और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर मौके पर पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता कोतवाल के माफी मांगने या फिर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। देर रात तक भाजपाइयों का धरना जारी था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के इन इलाकों में सुबह से रहेगी बिजली गुल

More in Uncategorized

Trending News