Connect with us

Uncategorized

पाले वाले रास्तो पर करे चूने व नमक का छिड़काव-डीएम

मीनाक्षी

बागेश्वर। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के तहत जिले में कहीं कहीं पाला पड़ने की सम्भावना व्यक्त की गई है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को पालाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे सड़क मार्ग जहां पाला पड़ने से वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है उन स्थानों पर पाले को हटाने के लिए नमक,चुना इत्यादि का समय-समय पर छिड़काव करें। तांकि सड़क मार्ग पर वाहनों का आवगमन सुरक्षित रूप से हो सके। डीएम ने कहा कि जिले में शुष्क मौसम के चलते कड़ाके की ठंड दिन प्रति-दिन बढ़ रही है। उन्होंने निराश्रित,असहाय एवं राहगीरों को रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारियों को दिए गए है। साथ ही गरीब व असहाय लोगों को गर्म कम्बल आदि वितरित करने के निर्देश दिए हैं

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में अचानक टूटी पहाड़ी, मलबे में दबे तीर्थयात्रियों की तलाश में जुटी SDRF टीम

More in Uncategorized

Trending News