स्वास्थ्य
कोरोना को हल्के में कतई न लें, नियमों का पालन करें:आशा
हल्द्वानी।बच्चे तो सुधर गए अब बढ़ो की बारी है 2 गज की दूरी है मास्क है जरूरी ।एक बार फिर से बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए समाज सेविका आशा शुक्ला ने फिर से एक बार लोगो को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए लोगो को मास्क वितरण किए व उन्होंने कहा कि अब बच्चे तो बीमारी को लेकर जागरूक व सज्जक हो गए है मगर बड़े लापरवाही बरत रहे है जिसका नतीजा हम सब देख रहे है आज बीमारी पहले से भी ज्यादा भयंकर रूप में सामने आ रहे है ।और इस बार रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे है।उन्होंने कहा कि ऐसे में अब हम बड़ो को इस बीमारी को गम्भीरता से लेते हुए इससे बचाव के हर तरीके को आजमाना है और को भी जागरूक करना है । बीमारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी को अपने जीवन मे लाना होगा उन्होंने कहा इस को लेकर व एक बार फिर से मास्क वितरण कर लोगो को जागरूक करने का समय आ गया । व जल्द ही मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी।