Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश 6 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल।

उत्तरकाशी। आज प्रातः करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के समीप एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुःखद घटना घटित हुई है। हेली मे पायलट सहित 07 लोग सवार थे, दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु जबकि 1 गम्भीर रुप से घायल हुआ है, पुलिस, SDRF, NDRF, पैरामिलेट्री, फायर, राजस्व, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचर रेस्क्यू/सर्च अभियान चलाते हुये घायल व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेन्टर भेजा गया। मृतक 6 लोगों के शवों को गहरी खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू को स्वयं लीड किया गया।घायल- मख्तूर भास्कर निवासी आन्ध्र प्रदेश (51 वर्ष)मृतक-1- विजयालक्ष्मी रेड्डी चिर्रा पत्नी चिर्रा सुब्बा रेड्डी मुम्बई महाराष्ट्र (57 वर्ष)2- रोविन सिंह पुत्र राम करण सिंह निवासी फतेहगंज गुजरात (पायलट) (60 वर्ष)3- राधा पत्नी रामचन्द्र अग्रवाल निवासी आलमगिरी गंज, बरेली उत्तरप्रदेश (79 वर्ष)4- एम0 वेदावथी पत्नी एम0 भास्कर निवासी अनन्तपुर, आन्ध्रप्रदेश (48 वर्ष)5- कला चन्द्रकान्त सोनी पुत्री चन्द्रकान्त सोनी निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र (61 वर्ष)6- रुची अग्रवाल मुम्बई, महाराष्ट्र (56 वर्ष)

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन

More in उत्तराखण्ड

Trending News