Connect with us

Uncategorized

ड्रग तस्करों की अब खैर नहीं तस्करी में दो बार गिरफ्तार होने पर तस्कर के विरुद्ध लगेगा गैंगस्टर गुंडा एक्ट


रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत – पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा थाना टनकपुर कार्यालय में टनकपुर क्षेत्र के नगर पालिका, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, टैक्सी व शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारियों, लांयन्स क्ल्ब के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी ।


इस अवसर पर जनता के व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि
चम्पावत पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है लेकिन ड्रग तस्कर जल्दी ही जमानत पर बाहर आकर दोबारा ड्रग्स की तस्करी करने लगते है,

इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कुछ अभियुक्तों से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद होने के कारण उन्हे जमानत मिल जाती है। भविष्य में ड्रग तस्करी में 02 से अधिक बार गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध गैगस्टर/गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।

सुनशान इलाको में जनता के व्यकियों/युवाओं द्वारा ड्रग्स व नशीले इन्जेक्शनों का प्रयोग किया
जाता है, इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक टनकपुर को उक्त स्थानों को चिन्हित कर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किय गया।

यह भी पढ़ें -  आरटीआई एक्टिविस्ट सुरक्षा मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने गुंडा एक्ट लगाने पर सरकार से मांग जवाब

More in Uncategorized

Trending News