Connect with us

Uncategorized

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत,परिजनों ने काटा हंगामा

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित भीड़ पर काबू पाया।मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते न तो किसी वरिष्ठ विशेषज्ञ को बुलाया और न ही जरूरी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।पीड़ितों के मुताबिक, जब तक डॉक्टर पहुंचे, तब तक दोनों महिलाओं की हालत गंभीर हो चुकी थी। समय पर इलाज न मिलने के कारण दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों ही महिलओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ पर काबू पाया।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं में दुग्ध वाहन और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक की मौत

More in Uncategorized

Trending News