Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सुबह तड़के ही कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर ठेकेदार ने लाइसेंसी पिस्टल से कर दी फायरिंग, पुलिस ने पिस्टल की जब्त

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार कोतवाली की दुगड्डा चौकी क्षेत्र में एक आज सुबह तड़के एक ठेकेदार ने लाइसेंसी पिस्टल लहरा दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने ठेकेदार के पिस्टल को जब्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर पोकलैंड चालक और मालिक का एक बस चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि पोकलैंड चालक ने पोकलैंड मशीन को ही सड़क के बीचों बीच खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों ओर से आवाजाही करने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। जब वाहन चालकों ने इसका विरोध किया तो पोकलैंड के मालिक ने अपने बचाव के लिए पिस्टल लहरा दी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार का पिस्टल जब्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी ने बताया कि पोकलैंड स्वामी नशे की हालत में था, जिसका मेडिकल कराया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनी झील में हुआ बड़ा हादसा, वीडियो वायरल

More in Uncategorized

Trending News