Connect with us

उत्तराखण्ड

वर्षाकाल में विद्युत पोलों में लीकेज करेंट को रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा जिले में चलाया चैकिंग अभियान

हल्द्वानी – अधीक्षण अभियंता विद्युत नवीन मिश्रा ने बताया कि वर्षाकाल में ट्रान्फार्मर, विद्युत पोल आदि पर विभाग द्वारा लीकेज करेंट की जांच का परीक्षण कर जहां लीकेज करेंट पाया जाता है उन स्थानों को दुरूस्त किया जा रहा है ताकि जनहानि को रोका जा सके।

मिश्रा ने आमजनता से अपील की है कि विद्युत के पोल या स्टेवायर को न छुयें। इसमें बिजली हो सकती है वर्षाकाल में पोल में बिजली आ सकती है तथा आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है। बिजली लाईन के पोल के पास अपने पशुओ को न बांधें या इनमें अपने पशुओ को शरीर न रगड़ने दें। वर्षाकाल में पोल गीले होते जिसमें बिजली आ सकती है तथा आपके पशु की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने कहा अपने घरों मे विद्युत लाईन को खुली ना छोडे तथा विद्युत बोर्ड पर प्लग का अवश्य इस्तेमाल करें तथा घरों, कार्यालयो में विद्युत ग्राउंडिंग अवश्य करें ताकि अत्यधिक विद्युत प्रवाह को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

More in उत्तराखण्ड

Trending News