स्वास्थ्य
चोरगलिया-सितारगंज रोड को मिली आपातकालीन एम्बुलेंस
नैनीताल जनपद के थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने तथा सितारगंज-चोरगलिया रोड में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ले जाने के लिए लंबे समय से एम्बुलेंस की मांग की जा रही थी। एम्बुलेंस की व्यवस्था ना होने के कारण कई बार दुर्घटनाग्रस्त मरीज को आपातकाल गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ता था। चूंकि थाना चोरगलिया क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से वन क्षेत्र में स्थापित है जिससे घायलों को आपातकालीन एंबुलेंस वाहन के बिना समय पर अस्पताल में उपचार नहीं मिल पाता था।
उपरोक्त समस्याओं के दृष्टिगत थानाध्यक्ष चोरगलिया उपनिरीक्षक संजय जोशी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर आपातकालीन एंबुलेंस वाहन हेतु मांग की गई। जिसके फलस्वरूप प्राथमिक केंद्र चोरगलिया में शासन द्वारा आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत एक आपातकालीन एम्बुलेंस प्रदान की गई। जिसके पश्चात सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय से अस्पताल भिजवाया जा सकेगा। जिसका उदघाटन आज स्थानीय क्षेत्रीय विधायक, जन-प्रतिनिधियों ,पुलिस व स्थानीय मेडीकल स्टाफ की मौजूदगी में किया गया।