उत्तराखण्ड
पर्यावरण प्रेमी डॉ. आशुतोष पंत 16 जुलाई से चलायेंगे बृहत वृक्षारोपणअभियान, प्राप्त करें निःशुल्क पौधे
शंकर फुलारा संवाददाता
- पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बृहत स्तर पर फलों, औषधियों के पेड़ लगाए जाने हैं. हर वर्ष 20 हज़ार पेड़ लगाए जाते रहे हैं अब तक 03 लाख 73 हज़ार पेड़ लगाए जा चुके हैं इस बार से लक्ष्य बढ़ा रहा हूं ताकि इस साल कुल संख्या 04 लाख तक हो जाय. अब मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं अब समय की बाध्यता भी नहीं है।उद्देश्य है कि लंबी आयु वाले पेड़ लगाए जाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण में मदद मिले।
अच्छी प्रजाति के आंवला , अमरूद, सहजन, नींबू, कटहल, तेजपत्र , शरीफा, करोंदा,नीम, रीठा, जामुन आदि के पौधे 16 जुलाई से 15 सितंबर तक लगाए जाएंगे. जो भी महानुभाव अपनी जमीन पर ये पौधे लगाना चाहें वह मुझसे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। - कोई शैक्षणिक संस्था या अन्य संस्था भी लगाना चाहें तो संपर्क कर सकते हैं. विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि केवल वही लोग पौधे लगाएं जो उनकी देखभाल कर सकते हों. कई लोग पौधे लगाकर,फोटो खिंचवाने के बाद उन्हें भूल ही जाते हैं। य़ह पेड़ पौधों की हत्या है।
यदि कोई ग्राम प्रधान या समाज सेवी अपने क्षेत्र में पौध भेंट कार्यक्रम आयोजित करना चाहें तो संपर्क कर सकते हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं। - वैसे हमारी प्राथमिकता हल्द्वानी या रुद्रपुर शहर के 10-15 किलोमीटर के क्षेत्र में कार्यक्रम करना रहती है क्योंकि ज्यादा दूर ले जाने में पौधों के परिवहन में समस्या होती है। य़ह कार्यक्रम किसी एनजीओ से या किसी सरकारी संस्था से जुड़ा नहीं है.
- जो भी छोटा सा प्रयास मैं कर पा रहा हूं वह अपने निजी संसाधनों से कर रहा हूं और जब तक ईश्वर की कृपा है जारी रहेगा. बहुत से पर्यावरण प्रेमी, मित्र और शुभचिंतक अपना अमूल्य समय देकर सहयोग देते हैं उनका मैं हृदय से आभारी हूं. उनके सहयोग से ही य़ह सम्भव हो पा रहा है।
- डॉ आशुतोष पंत
- आयुर्वेद चिकित्सक/पर्यावरण कार्यकर्ता, हल्द्वानी.
- मोबाइल 9412958988
- WhatsApp 9997019501