Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, बढ़ेगा पारा, हीटवेव से रहें सावधान



उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अभी गर्मी का प्रकोप जारी है। कई क्षेत्रों में मॉनसून दस्तक दे रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने 15 जून के आसपास राज्य में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। हालांकि फिलहाल मैदानी इलाकों में पारा बढ़ने की संभावना है।


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले पांच दिन यानी 14 जून तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होने से हीटवेव की स्थिति बनेगी। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना रहेगा।

उत्तराखंड में अभी और सताएगी गर्मी
मैदानी जिलों में गर्मी का कहर अभी आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 15 जून के आसपास उत्तराखंड में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। जिससे हल्की बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  40 IAS अधिकारियों ने लिया अपने कार्यस्थल गांव को गोद,देखें लिस्ट

More in Uncategorized

Trending News