Connect with us

उत्तराखण्ड

फेस्टिव सेल हो रही शुरू, लालच में मत कटवा लेना अपनी जेब

फेस्टिव सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। जिस तरीके से यूजर्स आकर्षक छूट पर स्मार्टफोन, फ्रिज, स्मार्ट टीवी या दूसरे गैजेट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस बीच आपको सावधान रहने की भी आवश्यकता है। क्योंकि स्कैमर्स और ऑनलाइन ठगी करने वालों ने भी फेस्टिव सेल में लोगों को ठगने की तैयारी कर ली है।

इसके लिए स्कैमर्स और ऑनलाइन ठगी करने वालों ने फर्जी ई-कॉमर्स साइट और कॉल सेंटर तैयार कर लिए हैं, जिनकी सहयाता से वह आपको नए-नए अट्रैक्टिव ऑफर्स मुहैया कराएंगे और अगर आप उनके दिए हुए लालच में फंसे तो फिर आपकी जेब कटना तय है।

ठग नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स बनाते हैं जो असली साइट्स की तरह दिखाई पड़ते है। लोग सस्ती डील्स के चक्कर में यहां से खरीदारी करते है लेकिन सामान या तो नकली होता है या मिलता ही नहीं।
सोशल मीडिया और ईमेल पर फर्जी कूपन या डिस्काउंट कोड भेजे जाते हैं। लोग इन्हें इस्तेमाल करते हैं, लेकिन या तो ये कोड काम के नहीं होते या फिर उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करनी पड़ती है, जो कि ठगी का हिस्सा होता है

ये ठग फर्जी ईमेल्स या एसएमएस भेजते हैं जो किसी बड़ी कंपनी या बैंक से होने का दावा करते हैं। इन मैसेजेज में लिंक होता है जिस पर के लोग अपनी बैंक डिटेल्स या लॉगिन जानकारी देते हैं, जो ठगों के पास चली जाती है।

कुछ ठग फोन कॉल्स करते हैं और खुद को किसी नामी ब्रांड का कस्टमर केयर बताकर बैंक डिटेल्स या OTP की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें -  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा,अस्पताल में भर्ती

इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आकर्षक विज्ञापन देकर सस्ते प्रोडक्ट्स बेचने का दावा किया जाता है। जब लोग ऑर्डर करते हैं, तो या तो खराब सामान मिलता है या बिल्कुल मिलता ही नहीं।

  • इससे बचने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स और एप्स से खरीदारी करें.
  • बहुत सस्ते डील्स से बचें क्योंकि ये अक्सर धोखाधड़ी होती हैं।
  • ईमेल्स और मैसेज में आए किसी भी लिंक पर ने से पहले उसकी जांच करें।
  • अपने बैंक अकाउंट या पर्सनल जानकारी को किसी से भी शेयर न करें।
  • सुरक्षा सॉफ्टवेयर का उपयोग करें और मोबाइल तथा कंप्यूटर पर सभी सुरक्षा अपडेट्स इंस्टॉल रखें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News