Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में जनरल स्टोर व स्टेशनरी की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक जनरल स्टोर व स्टेशनरी की दुकान में भीषण अग्निकांड हो गया। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। वही सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया गया है कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टिकोला कला गांव निवासी संजय पुत्र तीरथ सिंह की झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लखनोता तिराहे के पास स्टेशनरी व जनरल स्टोर की दुकान है। रोजाना की तरह संजय अपनी दुकान बंद कर रविवार की शाम अपने घर चला गया था, इसके बाद देर रात उसकी दुकान में अचानक आग लग गई।आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर तत्काल लीडिंग फायरमैन गयूर अली के नेतृत्व में फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची।जिसके बाद टीम द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इसी के साथ टीम ने आग को आसपास में फैलने से भी रोक लिया। बताया गया है कि दुकान में लगी इस आग की घटना से दुकान में रखा स्टेशनरी और जनरल स्टोर का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान स्वामी संजय ने बताया कि आग लगने से लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं आग लगने कारण शार्ट सर्किट बताया गया है, हालांकि घटना के समय लखनौता चौकी का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें -  आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा चलाया गया देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान,सरकार की अनूठी पहल

More in उत्तराखण्ड

Trending News