Connect with us

Uncategorized

घर में रखी थी पटाखे बनाने वाली सामग्री, हुआ विस्फोट

हरिद्वार। ज्वालापुर में सोमवार की सुबह पटाखे बनाने के लिए रखी सामग्री में विस्फोट होने से धमाका हो गया, जिससे कमरे की छत उड़ गई। दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। और अंदर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। घटना सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे की है। जब लोधामंही निवासी आजाद घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। तभी अचानक विस्फोटक सामान में आग लग गई और तेज धमाका हो गया।धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गई। दीवार भी टूट गई और आजाद मलबे के अंदर दब गया। धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो आजाद मलबे के नीचे दबा हुआ था। और बुरी तरह जख्मी हो रखा था। लोगों ने से किसी तरह मलबे से उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान सामने आया कि इस पटाखा बनाने की सामग्री में विस्फोटक हुआ, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजाद की पत्नी बाहर थी और बच्चे नीचे वाले कमरे में मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें -  चाइल्ड सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

More in Uncategorized

Trending News