Connect with us

उत्तराखण्ड

शादी से पहले दुल्हन की खुली पोल, दूल्हे को मिली धमकी,मुकदमा दर्ज…

हल्द्वानी। एक युवक ने महिला व उसके परिजनों पर धोखे में रखकर शादी तय करवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रकृति विहार निलियम कॉलौनी देवाशीष जोशी ने कहा है कि उसका विवाह एक महिला के साथ तय हुई। विवाह तय होते समय महिला ने स्वयं को अविवाहित बताया। जब शादी की तिथि नजदीक आई तो उसे पता चला कि महिला विवाहित है और उसका तलाक हो चुका है।

इस संबंध में जब बातचीत करनी चाही गई तो महिला, उसके पिता , मां , चाचा , बहन उसे डराने धमकाने लगे। महिला यह धमकी देने लगी कि वह सुसाइड कर लेगी और उसे व उसके परिवार के खिलाफ सुसाइड नोट छोड़ देगी।

जबकि परिजन उससे विवाह तोड़ने के ऐवज में तीस लाख की मांग करने लगे। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दुल्हन समेत उसके परिवार पर प्राथमिकी की है। प्रकृति विहार नीलियम कालोनी हल्द्वानी में रहने वाले देवाशीष जोशी ने पुलिस को बताया कि उसने शादी डॉट कॉम में मनीषा जोशी नाम से प्रोफाइल देखी, जिसने अपने आप को नेवर मैरिड दिखाया था। इसलिए उसकी शादी की बात आगे बढ़ी।

लड़की के स्वजन से बात शुरू हुई तो उन्होंने बताया कि मनीषा अभी तक पढ़ाई में व्यस्त रही। लड़का ढूंढने का समय ही नहीं मिल पाया। लड़की के परिजनों ने एक-एक झूठ बोलकर शादी तक बात पहुंचा दी। 19 जनवरी को लड़की के पिता मोहन चंद्र जोशी ने शादी की एकतरफा तिथि तीन मई घोषित कर दी।

यह भी पढ़ें -  बेरीनाग के चौकोड़ी में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस खाई में गिरी, दो बच्चे घायल

इसके बाद उनके स्वजन शादी की तैयारियों में लग गए। बैंक्वेट हाल बुक कराकर गहने व कपड़ों की खरीदारी कर ली। बैंड-बाजा, होटल रूम, कैटरिंग की भी बुकिंग हो गई। इस काम में आठ लाख रुपये खर्च हो गए।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर होने वाली दुल्हन मनीषा जोशी, उसके पिता मोहन चंद्र जोशी, मां मुन्नी देवी, चाचा दीपक जोशी, बड़ी बहन दीक्षा के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर विवेचना शुरू कर दी है।

देवाशीष का कहना है कि उसे 25 अप्रैल को पता चला कि मनीषा पहले से शादीशुदा है। उसका 18 मार्च को तलाक भी हो चुका है। इस तरह की जानकारी मिलते ही उसे मानसिक आघात पहुंचा, फिर शादी तोड़नी पड़ी।

आरोप है कि शादी के लिए मना करते ही मनीषा ने आत्महत्या कर उसके परिवार के लोगों को फंसाने की धमकी दे डाली और मुकदमा दर्ज न कराने के बदले में उसने 30 लाख रुपये भी मांगे।

देवाशीष का कहना है कि मनीषा किसी की पत्नी होते हुए फिर से शादी करना चाहती थी या लूट का इरादा रखती थी, इसकी जांच होनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News