Connect with us

उत्तराखण्ड

नए आपराधिक कानून के तहत हरिद्वार में पहला मुकदमा हुआ दर्ज, सीएम ने कहा ऐतिहासिक दिन

नए आपराधिक कानून के तहत आज यानी सोमवार हरिद्वार में पहला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन अंग्रेजों के जमाने के क़ानूनों से देश को मुक्ति मिल गई है। पूरे देश में नए आपराधिक क़ानून लागू हो गए हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इनके क्रियान्वयन के लिए पुलिस को 20 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया गया है। नए क़ानून दंड के लिए नहीं न्याय को ध्यान में रखते हुए बने हैं। वहीं हरिद्वार में नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। दर्ज हुए मुकदमे में व्यक्ति ने बताया कि कुछ देर के लिए वह रविदास घाट के पास बैठा था।जहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और कुछ नकदी छीन ले गए। साथ ही व्यक्ति को गंगा कि तरफ धक्का देकर भाग गए।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल घूमने आए युवक पर चार लोगों ने किया हमला, सड़क पर चीखता रहा पर्यटक

More in उत्तराखण्ड

Trending News