Connect with us

Uncategorized

नैनीताल : कैंची धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, कई किमी तक लगी लंबी लाइन

कैंची धाम के 60 वां स्थापना दिवस पर बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब.

नैनीताल। विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस 15 जून के अवसर पर नीम करौली बाबा जी के दर्शन करने को भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। आज कैंची धाम 60 वां स्थापना दिवस है। सुबह से ही बाबा नीम करौली के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया था। इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने वाला है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि मेले में एक दिन पहले ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। देश विदेश से बड़ी संख्या में बाबा के भक्त दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुंचे हैं। महोत्सव के सुचारु और सही ढंग से व्यवस्थाओं को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशाशन ने भी अपनी कमर कसी है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाबा जी के दर्शन कतारबद्ध तरीके से हो। वहां ड्यूटी में लगाए गए पुलिस बल व्यवस्था बनाए हुए हैं यातायात सुचारू चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था चाक.चौबंद है, जिससे भक्तजन बिना किसी बाधा के बाबा जी के दर्शन कर सकें। भक्तों में भारी उत्साह दिख रहा है। भक्तजनों की सुविधा हेतु लगातार अनाउंसमेंट कराकर व्यवस्था बनाए रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है। इधर यातायात के लिए कैची मार्ग को जीरो जोन बनाया गया है। शटल सेवा के वाहनों को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। जगह-जगह पार्किंग में वाहनों को पार्क कर भक्तों को शटल सेवा से कैंची भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम धामी से की मुलाकात

More in Uncategorized

Trending News