Uncategorized
उत्तराखंड क्रांति दल का मनाया स्थापना दिवस, बेहतर कार्य करने व बुजुर्ग अंदोलनाकरियो को किया सम्मानित
उत्तराखंड क्रांति दल का स्थापना दिवस स्वर्गीय डीडी पंत पार्क हल्द्वानी में मनाया गया। उत्तराखंड क्रांति दल का गठन 24, 25 जुलाई 1979 को मसूरी में हुआ था। सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्वर्गीय श्रीदेव सुमन डी डी पंत, इंद्रमणी बड़ौनी, विपिन त्रिपाठी ,जसवंत सिंह बिष्ट और उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में शहीद हुए सभी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी चन्द्रशेखर कापड़ी द्वारा की गई। इस दौरान भुवन चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थिति आज बहुत सोचनीय स्थिति से गुजर रही है आज राज्य बने हुए 24 साल हो गए लेकिन जिस उद्देश्य के लिए उत्तराखंड राज्य आन्दोलन लड़ा गया वह बेमानी नजर आता है। आज हमारी पार्टी को 45 साल पूरे हो गए और 45 सालों में पार्टी ने बहुत कुछ प्राप्त किया और बहुत कुछ खोया भी है।
इस दौरान समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को एवं जो राज्य आन्दोलन में सक्रिय रहे लेकिन उनका किसी कारणवश उनका चिन्हींकरण नहीं हो पाया और बुजुर्ग आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया।