Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

गौतस्कर की पुलिस से मुठभेड़, घायल के पैर में लगी गोली, SSP से मांगी हाथ जोड़कर माफी

गौकशी का आरोपी मुठभेड़ में घायल

गौतस्करों के खिलाफ देहरादून पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. आज सुबह-सुबह सहसपुर में पुलिस की गौतस्कर से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद देहरादून एसएसपी घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. जहां बदमाश एसएसपी से माफी मांगने लगा.

मुठभेड़ में बदमाश घायल

पुलिस सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए मोटरसाइकिल सवार को रोका तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस की टीम ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी ने तिमली के जंगल में पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई.

बदमाश ने SSP से मांगी माफी

मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर ले आई. सूचना मिलने के बाद देहरादून के एसएसपी अजय सिंह और एसपी विकासनगर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसएसपी को देख बदमाश उस्मान (24) उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी सहारनपुर माफी मांगने लगा.

गौकशी करने के इरादे से साथियों के पास जा रहा था बदमाश

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश उस्मान सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है. बदमाश ने पिछले दिन सेलाकुई थाना क्षेत्र में गाय चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी आज सुबह भी गौकशी करने के इरादे से अपने साथियों के पास जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- 38वें नेशनल गेम्स में मूल रूप से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, अन्य राज्यों के लिए खेलकर जीते पदक

More in Uncategorized

Trending News